You are currently viewing डिजिटल विजिटिंग कार्ड केसे बनाये

डिजिटल विजिटिंग कार्ड केसे बनाये

स्टेप - 1

अगर आप भी सोच रहे है अपने बिज़नस / प्रोफेशन / सर्विस के लिए डिजिटल विजिटिंग कार्ड बनवाना कहते हे 

तब आपको डिजिटल विजिटिंग कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट  https://findlocalservice.in पर क्लिक करे | जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको यह पेज शो होगा 

आप पहली बार इस पेज पर आये है तो आप (Login/Register) पर क्लिक करके अपना एडमिन पैनल बना ले  क्योकि आपको कार्ड बनाने के लिए रजिस्टर करना आवश्यक है |

Digital Visiting card setup 1

जब आप (Login / Register) पर क्लिक करेंगे तब आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपको निचे (Create an Account) पर क्लिक करना होगा फिर उसमे आपको अपना

नाम 

ईमेल

मोबाइल नंबर

और अपना पासवर्ड लिख कर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर दे | 

Digital visiting card setup 2

जब आपका अकाउंट क्रिएट  हो जायेगा तब  आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपको निचे  ईमेल और पासवर्ड  डालकर लॉग इन  पर क्लिक करना होगा 

जब आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तब आप अपने एडमिन पैनल पर पहूच जाएँगे 

Digital Visiting card step 3

जब आपका अकाउंट क्रिएट  हो जायेगा तब  आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपको निचे  ईमेल और पासवर्ड  डालकर लॉग इन  पर क्लिक करना होगा 

जब आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तब आप अपने एडमिन पैनल पर पहूच जाएँगे 

अब आपको (Create New Card) पर क्लिक करना होगा 

digital visiting card

जब आप Create New Card पर क्लिक करने पर आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपकोआपके बिज़नस का नाम लिखे 

 

digital visiting card

अब आपके सामने 30 थीम दिखाई देगी उनमे से आपके पसंद की एक थीम सेलेक्ट करे 

(Save & Next) पर क्लिक करने पर आप अपना 

  1. लोगो अपलोड करे 
  2.  और अपनी जरुरी जानकारी भरे जेसे नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल, व्हाट्स एप्प नंबर डाले | 

अपना एड्रेस , लोकेशन, आपके बिज़नस के बारे में जानकारी भरे |

अब आप अपने सभी  सोशल मीडिया लिंक डाले  

आप अपने यूट्यूब के वीडियो के लिंक डाल  सकते है |

पेमेंट प्राप्त करने लिए आप अपना  गूगल पे / फ़ोन पे / पे टी ऍम  नंबर और क्यु आर कोड  अकाउंट डिटेल्स और  इमेज भी लगा सकते है  जिस से कस्टमर आपको पेमेंट कर सकते है |

अब आप इसमें अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की डिटेल्स और  इमेज  फील करे |

अपने बिज़नस और सर्टिफिकेट के फोटो डाले और फाइनल सबमिट करे और आपका डिजिटल विजिटिंग कार्ड बन कर तेयार है |

अब आप प्रीव्यू देख सकते है |

 

अगर आप  ऑनलाइन वेबसाइट से पेमेंट करते है तो  1499  का पेमेंट करना पड़ता है लेकिन कुछ स्टेप फोलो करके आप इसे सिर्फ 201/- रूपये में बना सकते है |

इस बटन पर क्लिक करके संपर्क करे  और अपना  बोनस प्राप्त करे |

 

Leave a Reply