You are currently viewing What is Digital Visiting Card

What is Digital Visiting Card

विजिटिंग कार्ड का नाम सुनते ही जहन में सिर्फ 3.5 “ x 2” का कार्ड नजर आता हें जिसमे व्यापार का नाम पता मोबाइल और बिज़नेस लोगो दिखता हें जिसे हाँ किसी भी व्यक्ति को देंगे तो वह कितनी देर में डस्टबिन में फेकेंगा पता नही |

क्या आप जानते हें आपके विजिटिंग कार्ड को 85% लोगो द्वारा फेंक दिया जाता हें और कभी उपयोग नही किया जाता हें हम 1000 कार्ड के 400 से 1000 रूपये तक खर्च करते हे लेकिन उसकी वेल्यु न के बराबर हें | 

आज हम आपको विजिटिंग कार्ड का ही आधुनिक तकनीक लेकर आये हें जिसे डिजिटल विजिटिंग कार्ड नाम दिया गया हें या उसे एक मिनी वेबसाइट भी कह सकते हें जिसका एडमिन पेनल भी आपके पास होता हें |

डिजिटल विजिटिंग कार्ड को अधिकतर ऑनलाइन व्यापार करने वाले और जो कोई न कोई बिजनेस करते हें सेकड़ो और हजारो व्यापारियों द्वारा उपयोग किया जाता हें |

क्या डिजिटल विजिटिंग कार्ड सभी बना सकते हें ? हाँ , बिलकुल अगर कोई किसी प्रकार की सर्विस प्रदान करता हें या शॉप से या घर से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचता हें वह अपना डिजिटल विसिटिंग कार्ड बनवा सकता हें |

एक समय था था जब विजिटिंग कार्ड को संभाल के रखा जाता था और जरूरत मंद को दिया भी जाता था लेकिन आज इसका असर बिलकुल विपरीत हें कोई अपनी दुकान का विजिटिंग कार्ड किसी ग्राहक या विजिटर को दिया जाता हें तो कुछ ही समय या दिन में वह कार्ड कचरे में नजर आता हें आज की सच्चाई हें जेसे जेसे समय बदल रहा हें व्यापार करने का तरीका बदल रहा हें ऑनलाइन सामान बेचा जा रहा हें उसी तरह व्यापार के विज्ञापन का तरीका भी बदल गया हें | 

डिजिटल विजिटिंग कार्ड आपके मौजूदा विजिटिंग कार्ड का सॉफ्ट वर्जन होता है. इसे आप इंटरनेट के माध्यम से किसी से भी शेयर कर सकते हैं. डिजिटल बिजनेस कार्ड में आपका नाम, पता, कंपनी का नाम, कॉन्टैक्ट, सोशल मीडिया एकाउंट, वेबसाइट, यूट्यूब विडियो , फीडबैक, फोटो , प्रोडक्ट सेल , सर्विसेज आदि जानकारियां होती हैं.

डिजिटल विजिटिंग कार्ड बनाने के फायदे

  • जानकारी सुरक्षित रखना है आसान: पेपर वाले विजिटिंग कार्ड को संभाल कर रखनामुश्किल होता है. इनके गुम हो जाने या फट जाने की गुंजाइश बनी रहती है. लेकिन डिजिटल विजिटिंग कार्ड के साथ ऐसा कुछ नहीं होता. इसकी जानकारी को सेव करना बहुत आसान होता है.
  • लोगों के कॉन्टैक्ट में जगह बनाना है आसान: कागज के विजिटिंग कार्ड में मौजूद जानकारियों को मैनुअली फोन के कॉन्टैक्ट में शेयर करना पड़ता है. लेकिन ई-कार्ड की जानकारियों को बस एक क्यूआर कोड स्कैन करते ही सीधे अपने फोन में सेव किया जा सकता है.
  • कार्ड की जानकारियों को अपडेट करना है आसान: अगर आपने अपनी कंपनी का पता या फोन नंबर बदल दिया तो ई-कार्ड में इन जानकारियों को फौरन बदल सकते हैं. लेकिन पेपर विजिटिंग कार्ड में बदलाव करना मुमकिन नहीं. आपको दोबारा नए कार्ड प्रिंट कराने पड़ेंगे जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी तय है.
  • फर्स्ट पार्टी डाटा की जानकारी: आप क्यूआर कोड एनालिटिक्स (QR Code Analytics) की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपके इ-कार्ड को लेने वाले कितने लोगों ने असल में आपके कार्ड को स्कैन कर अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया. लेकिन पेपर वाले विजिंट कार्ड को लेने वाले कितने लोगों ने आपका नाम और नंबर अपने फोन में सेव किया, यह आप नहीं जान पाएंगे.
  • पॉकेट और इको फ्रेंडली: इंटरनेट पर कई वेबसाइट ऐसे हैं जिनके माध्यम से दमदार इ-बिजनेस कार्ड बना सकते हैं वह भी बिलकुल मुफ्त. इस कार्ड में बार-बार बदलाव भी कर सकते हैं. लेकिन कागज वाले विजिटिंग कार्ड पर्यावरण पर बोझ तो होते ही है, उन्हें छपवाने और उनमें बदलाव कराने पर भी ढेरों पैसे खर्च होते हैं.

डिजिटल विजिटिंग कार्ड किसको बनवाना चाहिए |

  • बिज़नेस ओनर्स
  • सेल्स प्रोफेशनल
  • सॉफ्टवेर & आई टी
  • मार्केटिंग एजेंसी
  • कंसल्ट सर्विसेज
  • इवेंट्स कंपनी
  • ट्रेवल्स
  • फाइनेंस कंपनी
  • रिटेलर
  • एजुकेशन
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट
  • हेल्थ & ब्यूटी
  • अधिवक्ता
  • चार्टेड अकाउंटेंट
  • कोई भी व्यक्ति जो व्यापार करता हो |

डिजिटल विजिटिंग कार्ड में क्या क्या मिलता हें

1. आप प्रतिदिन अपने प्रोडक्ट सर्विस केलिए ऑफर बनाकर कार्ड में अपडेट कर सकते हें जो सबसे ऊपर शो (स्क्रॉल ) होता हें |

2. डिजिटल विजिटिंग कार्ड एक मिनी वेबसाइट की तरह काम करता हें |

3. बिना नंबर सेव किये भी शेयर करने में आसान

4. व्यवसाय की सारी जानकारी बताने की सुविधा

5. व्यवसाय की सोशल मीडिया लिंक वेबसाइट शेयर करने की सुविधा |

6. किसी को भी सिर्फ एक क्लिक में नंबर में सेव करवाने की सुविधा |

7. ई-कोमर्स की तरह अपने प्रोडक्ट बेचने की सुविधा

8. सर्विसेज की पूरी जानकारी दिखा सकते हे |

9. अपने व्यवसाय से सम्बंधित फोटो गेलेरी की सुविधा |

10. पेमेंट लेने की सुविधा |

11. गूगल लोकेशन शेयर करने की सुविधा |

12. एसा विजिटिंग कार्ड जिसे कभी भी अपडेट कर सकते हें अलग अलग डिजाईन के साथ | 13. यह एक मिनी वेबसाइट की तरह काम करता हें |

14. सभी सोशल मीडिया लिंक से एक क्लिक में अपने पेज पर पहुच सकते हे |

15. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हें |

16. यू-ट्यूब विडियो के लिंक डाल सकते हें |

17. क्लिकेबल विजिटिंग  कार्ड

Leave a Reply